रिपोर्ट – सृजित अवस्थी
पीलीभीत. जल्द यूपी के पीलीभीत का क्षितिज टीवी पर तराने गुनगुनाते नजर आएगा.आम तौर पर ऐसा माना जाता है कि छोटे शहर से आने वाले लोगों की सफलता के रास्ते में कई अड़चनें आती हैं. लेकिन इस अवधारणा को पीलीभीत के बालक क्षितिज सक्सेना ने गलत साबित कर दिया है. दरअसल पीलीभीत के 12 वर्षीय बालक क्षितिज का सिलेक्शन सारेगामापा लिटिल चैंप्स सिंगिंग रियलिटी शो में हुआ है. उनके ऑडिशन क्लियर होने के बाद से ही उनके पूरे परिवार समेत पीलीभीत में जश्न का माहौल है.
क्षितिज ने जुलाई में पहली बार इस शो के लिए ऑनलाइन ऑडिशन दिया था, जिसमें सफल होने पर उन्हें दिल्ली में ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. अब दिल्ली का ऑडिशन क्लियर होने के बाद क्षितिज का मुंबई जाने का रास्ता साफ हो गया है. NEWS 18 LOCAL से खास बातचीत के दौरान क्षितिज के माता-पिता ने बताया कि क्षितिज की रुचि बचपन के दिनों से ही गायन में बहुत अधिक रही है. 6 साल की उम्र से क्षितिज ने अपने गुरु संजीव पाराशरी से प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था.
दर्जनों अवार्ड जीत चुके हैं क्षितिज
शुरुआत से ही गायन में रुचि होने के चलते क्षितिज तमाम प्रतियोगिताओं में भाग लेते आए हैं. क्षितिज ने दर्जनों प्रतियोगिताएं अपने नाम की है, जिसकी गवाही उनके कमरे में रखी ट्राफियां देती हैं.
27 साल पहले गुरु ने की थी शिरकत
पीलीभीत की कोई प्रतिभा 27 साल बाद ‘सा रे गा मा पा’ (Sa Re Ga Ma Pa) रियलिटी शो में शिरकत करने जा रही है. सन 1995 में क्षितिज के गुरु संजीव पाराशरी इस शो में गए थे. क्षितिज के माता पिता अपने बेटे की कामयाबी का श्रेय उसके गुरु संजीव को ही देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pilibhit news, Tv show
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 13:22 IST