Salman khan share new pic says aaj ek post kal ek teaser will drop tiger 3 teaser today ss

0
2457


सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के वो भाईजान हैं जो अपने फैंस को सरप्राइज देना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने पोस्ट के जरिए अक्सर सलमान फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा देते हैं. हाल ही में उन्होंने फिर एक पोस्ट के जरिए फैंस को कंफ्यूज कर दिया. उन्होंने फैंस के वादा किया कि नई तस्वीर के बाद नया टीजर भी आएगा. अब फैंस ये सोचकर परेशान हैं कि आज सलमान कौन सी फिल्म के टीजर (Salman Khan New Film) शेयर करेंगे? क्या वो फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) है या कोई और?

सलमान खान ने फैंस को चकराया
सलमान खान (Salman Khan) ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह सिर पर गमछा बांधे देसी स्टाइल में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने बिग बॉस स्टाइल में जो कैप्शन लिखा है, वह लोगों को कंफ्यूज कर रहा है. सलमान ने तस्वीर के साथ लिखा- ‘मैं विज्ञापन और ट्रेलर आदि पोस्ट करता हूं… अपने ही ब्रांड है न… समझे क्या? सब सुन रहा हूं, मैं आपको देख रहा हूं, मैं आपको सुन रहा हूं. आज एक पोस्ट कल एक टीजर.’

आज होगा बड़ा धमाका!
सलमान खान की इस पोस्ट के बाद फैंस कंफ्यूज हैं. फैंस अपने तर्क लगाकर अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं. कोई कह रहा है कि फिल्म ‘टाइगर 3’ के टीजर की बात कर रहे हैं तो कोई उनके नए विज्ञापन की बात कर रहे हैं. सलमान खान की इस नई पोस्ट से कुछ फैंस को लग रहा है कि भाईजान आज कोई बड़ा धमाका करने वाले हैं.

सलमान खान का पोस्ट.

इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान खान
सलमान खान को आखिरी बार ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ आयुष शर्मा भी थे. सलमान की कई फिल्में लाइन में हैं. वह जल्द ‘टाइगर 3’, ‘कभी ईद कभी दीवाली’, ‘नो एंट्री 2’ और ‘दबंग 4’ में दिखाई देने वाले हैं. सलमान, शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक कैमियो भूमिका में भी दिखाई देंगे.

Tags: Salman khan



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here