UPRVUNL Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, UPRVUNL ने अधिसूचना जारी कर कंप्यूटर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार पदों के लिए 6 सितंबर 2022 से आवेदन जमा कर सकेंगे. वहीं अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2022 रहेगी. इस दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर विजिट कर सकते हैं.
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 31 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹1180 शुल्क के तौर पर भरने होंगे. एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह ₹826 है.
शैक्षिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री धारक उममीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
आयु सीमा
पदों के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष है.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा एवं हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो भाग में होगी. जिसमें पहले भाग में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे. वही दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाएंगे.
इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती संबंधी किसी भी अन्य जानकारी के लिए इस लिंक https://www.uprvunl.org/sites/default/files/Public%20Notice/Advertisement-No-U50-UPRVUSA-2022.pdf पर जाएं और नोटिफिकेशन देखें.
ये भी पढ़ें-
BPCL Sarkari Naukri: BPCL में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, बस करना होगा ये काम, मिलेगी अच्छी सैलरी
BTSC Sarkari Naukri 2022: स्वास्थ्य विभाग में इन 12500 से अधिक पदों पर अप्लाई करने की कल है आखिरी डेट, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 14:45 IST