Saturnino de la fuente worlds oldest man dies at 112 years

0
235


मेड्रिड. दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ (Guinness World Records)में नामित किए गए सैटर्निनो डे ला फुएंते (Saturnino de la Fuente) का मंगलवार को निधन हो गया. वह 112 वर्ष के थे और अगले महीने 113वां जन्मदिन मनाने वाले थे. न्यूज एजेंसी एएफपी ने इसकी जानकारी दी.

पति ने दोस्त को दिया पत्नी से दरिंदगी करने का न्योता! रेपिस्ट के शरीर ने नहीं दिया घिनौने काम में साथ

स्पेन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘ईएफई’ ने बताया कि सैटर्निनो डे ला फुएंते का निधन स्पेन के उत्तर पश्चिमी शहर लियोन स्थित उनके घर पर हुआ.‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ ने पिछले साल सितंबर में डे ला फुएंते को दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में नामित किया था और मंगलवार को उनकी मृत्यु की पुष्टि की. फुएंते का जन्म 11 फरवरी 1909 में पुएंते कास्त्रो में हुआ था.

गर्लफ्रेंड की मां को शख्स ने दान में दी किडनी, ऑपरेशन के बाद लड़की ने किसी और से रचा ली शादी!

फुएंते एक मोची थे और 13 साल की उम्र में उन्होंने जूते की एक फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. फुएंते के परिवार में पत्नी, आठ बच्चे, 14 पोता-पोती और 22 प्रपौत्र हैं. एजेंसी के अनुसार, बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Tags: Guinness Book of World Record



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here