Scholarship 2022 10th 12th graduation students can apply for haryana scbc scholarship

0
191


नई दिल्ली (Scholarship 2022, Haryana SCBC). हरियाणा SCBC द्वारा हर साल मेधावी छात्रों के लिए एक स्कॉलरशिप चलाई जाती है (Haryana Scholarship 2022). साल 2022 के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत हो चुकी है (Scholarship for Students). इच्छुक और योग्य छात्र 10 मार्च 2022 तक इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट haryanascbc.gov.in पर जाना होगा.

साल 2020-21 में जिन स्टूडेंट्स ने अधूरे एप्लीकेशन फॉर्म भरे थे, वे एक हफ्ते के अंदर जिला कल्याण अधिकारी के ऑफिस में अपने फॉर्म जमा करवा दें. ऐसा नहीं करने पर उनका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा. जानिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना (Dr. Ambedkar Medhavi Chhattar Sanshodhit Yojna) के तहत किन छात्रों को स्कॉलरशिप का फायदा मिल सकता है.

स्कॉलरशिप के लिए ये छात्र करें अप्लाई
डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना (Dr. Ambedkar Medhavi Chhattar Sanshodhit Yojna) के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति, पिछड़ा, विमुक्त जाति, खानाबदोश और टपरीवास जाति के मेधावी छात्रों को विशेष लाभ मिलता है. इसके तहत उच्च शिक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आर्थिक सहायता भी दी जाती है. अपने कोर्स और कक्षा के अनुसार स्टूडेंट्स को 8 से 12 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी (Haryana Scholarship 2022).

ये भी पढ़ें:
CBSE Results 2022: आखिर कब जारी होंगे CBSE बोर्ड के रिजल्ट? जानिए ऑफिशियल अपडेट
Board Exams 2022: पहले याद करें आसान चैप्टर, इस स्ट्रैटेजी के साथ करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी

स्कॉलरशिप के लिए जरूरी योग्यता
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कॉलरशिप योजना (Haryana Scholarship 2022) के लिए अप्लाई करने वालों में ये योग्यता होना जरूरी है-
1- हरियाणा के मूल निवासी अप्लाई कर सकते हैं.
2- परिवार की सालाना आय 4 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
3- मैट्रिक, 12वीं और यूजी के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं.
4- अभ्यर्थियों को जरूरी डॉक्युमेंट्स एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जमा करने होंगे.

साथ रखें ये डॉक्युमेंट्स
स्कॉलरशिप योजना (Haryana SCBC 2022) के लिए अप्लाई करते समय अभ्यर्थियों के पास ये डॉक्युमेंट्स अनिवार्य रूप से होने चाहिए-
1- बर्थ सर्टिफिकेट
2- 10वीं की मार्कशीट
3- योग्यता मार्कशीट
4- बैंक पासबुक
5- आधार कार्ड
6- एड्रेस प्रूफ
7- आय प्रमाण पत्र
8- CAP एडमिशन आवंटन पत्र
9- जाति प्रमाण पत्र
10- रजिस्ट्रेशन फीस रसीद
11- पासपोर्ट साइज फोटो
12- स्कैन किया हुआ सिग्नेचर
13- सेल्फ डिक्लरेशन सर्टिफिकेट

आपके शहर से (भिवानी)

Tags: Education news, Haryana news, Scholarships, हरियाणा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here