Sensex jumps over 750 points reclaims 58000-level Nifty above 17300 know top shares – Business News India

0
202


शेयर बाजार में आज हफ्ते के आखिरी दिन भारी तेजी दिखाई दी है। शुरुआती कारोबार में 700 अंक से अधिक चढ़ गया और फिर से  58,000 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 217.45 अंक या 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,327.60 पर आ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 723.55 अंक या 1.26 प्रतिशत बढ़कर 58,000.49 पर कारोबार कर रहा था। पहले मिनट में निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं।

 

ये भी पढ़ें:- तीन महीने में आधी हो गई Bitcoin की कीमत, पहले जिन्हें बनाया था अमीर अब कर दिया कंगाल

 

गुरुवार को दिन भर की भारी उठापटक के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 581.21 अंक यानी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 57,276.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 167.80 अंक यानी 0.97 फीसदी गिरकर 17,110.20 के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला ट्रेंड है। जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर मार्केट बढ़त में हैं तो चीन और हांगकांग के बाजार में गिरावट है। टेक और आईटी शेयरों से विदेशी निवेशक पैसे निकाल रहे हैं। इससे एशियाई बाजार प्रभावित ही रहे हैं। भारतीय बाजार को बजट की उम्मीदों से सहारा मिला है और उम्मीद की जा रही है की आज बाजार में तेज़ी बनी रहेगी। 

 

ये भी पढ़ें:- Budget 2022: पेपरलेस बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री, हलवा नहीं, मिठाई से हुई शुरुआत

 

इन शेयरों में दिखी तेज़ी 
विप्रो, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, टाइटन, बजाज और रिलायंस के शेयर में 1-1% से ज्यादा की तेजी है। TCS, HCL टेक, ITC और डॉ. रेड्‌डी भी एक-एक पर्सेंट बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। नेस्ले, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, SBI और कोटक बैंक के भी स्टॉक ऊपर चल रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here