Spurious Liquor factory busted by shamli police before up assembly election 2022 one accused arrested upns

0
190


शामली. आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में इस्तेमाल करने के लिए नकली शराब (Spurious Liquor) बनाई जा रही थी. शामली पुलिस (Shamli Police) ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब, रेपर, ढक्कन और होलोग्राम सहित शराब बनाने की सामग्री बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सप्लाई करने के लिए जंगल में नकली शराब बनाने का गोरख धंधा चला हुआ था.

शामली एसओजी की टीम व कैराना पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर हैदरपुर मार्ग पर बने सिंचाई विभाग के पुल के नीचे छापा मारा. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, रैपर, ढक्कन, होलोग्राम सहित एक आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया है. प्रदीप कुंडली जनपद के संगोली थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव का निवासी है. इसे हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी महिपाल निवासी ग्राम मतलोड़ा जिला पानीपत के साथ मिलकर वाजीरपुर गांव के जंगल में नकली शराब बनाने का काम करता था. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि एक बार उनका माल पुलिस ने पकड़ लिया था फिर यूपी में विधानसभा चुनाव आ गया. शराब की मांग ज्यादा बढ़ गई थी.

UP Chunav: बीजेपी अब कल जारी करेगी यूपी चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र, हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

महिपाल शराब लाकर मुझे देता था तथा मशीन स्टीकर लेबल वे बारकोड की व्यवस्था वे अपने साथियों के साथ करता था. जो कि सहारनपुर से गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि आरोपी के पास से भारी मात्रा में नकली शराब, रैपर, होलोग्राम सहित ढक्कन बरामद किये गए हैं. ये नकली शराब चुनाव को देखते हुए उसमें इस्तेमाल की जानी थी. आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.

आपके शहर से (शामली)

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Tags: Illegal Liquor Factory, Liquor Mafia, Shamli news, Shamli police, UP Assembly Election 2022, Up crime news, UP police, शामली



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here