Share Market Live Update: आज मंगलवार बजटमय है और शेयर बाजार में भी मंगल ही मंगल नजर आ रहा है। आर्थिक सर्वे से को लेकर उत्साहित शेयर बाजार की शुरुआत बजट से पहले मजबूत रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 658.69 अंकों की उछाल के साथ 58,672.86 के स्तर पर खुला तो निफ्टी ने 17529 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की ।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 142.75 (0.82%) अंक ऊपर 17,482.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था तो सेंसेक्स 550.48 अंको की उछाल के साथ 58,564.65 के स्तर पर था।
सोमवार का हाल: अर्थव्यवस्था मजबूत रहने के अनुमान से झूमा शेयर बाजार
देश की आर्थिक विकास दर के नए वित्त वर्ष में आठ फीसदी से अधिक रहने के अनुमान से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली के बल पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार झूम उठा। बीएसई सेंसेक्स 813 अंक की बढ़त के साथ एक बार फिर 58,000 अंक के पार निकल गया। वहीं निफ्टी 17,300 अंक के स्तर को पार कर गया।
यह भी पढ़ें: बजट के दिन कैसी रहती है बाजार की चाल, देखें पिछले 6 साल का हाल
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अच्छी बढ़त के साथ खुला और पूरे सत्र के दौरान इसमें तेजी रही। अंत में यह 813.94 अंक यानी 1.42 प्रतिशत मजबूत होकर 58,014.17 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 237.90 अंक यानी 1.39 प्रतिशत मजबूत होकर 17,339.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, एसबीआई और पावरग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एचयूएल नुकसान में रहे।
यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत तथा एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से भी घरेलू बाजारों में तेजी को बल मिला। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की लाभ में रहे। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजारों में अवकाश था। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 5,045.34 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।