Abhishek IPS Journey: IPS अभिषेक के साथ हुई दो घटनाओं ने उन्हें जनसेवा का वादा करने के लिए प्रेरित किया था. पहली घटना बेंगलुरु की है. बस में उनका पर्स चोरी हो गया था और पुलिस कंप्लेन करने के क्रम में जो कुछ उन्होंने देखा और समझा, वह उनके लिए किसी अनुभव से कम नहीं था. इसी तरह, मुखर्जी नगर में एक बार उनके रूम से पर्स, मोबाइल और लैपटॉप चोरी हो गया था. इस घटना की FIR लिखवाना भी किसी जद्दोजहद से कम नहीं था. लिहाजा, उन्होंने तय कि पुलिस में इस प्राथमिक हक के लिए किसी को परेशान नहीं होने देंगे.