Taapsee pannu school days photo viral on social media pr

0
254


बॉलीवुड के कई एक्ट्रेस (Actress childhood Photos) और एक्टर्स की बचपन की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. कुछ को पहचान पाना आसान होता है क्योंकि जवानी में भी बचपन वाली झलक रहती है, तो वहीं कुछ में इतना बदलाव आ जाता है कि पहचान पाना मुश्किल होता है. इन दिनों सोशल मीडिया के जमाने में फैंस अपने पसंदीदा एक्टर्स के बारे में सब कुछ जानने की कोशिश में जुटे रहते हैं. ऐसे में एक एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. स्कूल यूनिफॉर्म में पहले नंबर पर पुरस्कार लेती नजर आ रही इस बच्ची को पहचान पाना मुश्किल है.

इस बच्ची को पहचानों तो जाने
इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स की बचपन की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. कई ऐसे बच्चों की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसने किसी फिल्म में चाइल्ड एक्टर्स के तौर पर काम किया और अब बड़े हो गए हैं. इसके अलावा कई बॉलीवुड के जाने माने सेलिब्रिटीज के बचपन की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इस फोटो में जो बच्ची नजर आ रही है, वह अब बड़ी हो गई हैं और ‘पिंक’ से लेकर ‘रश्मि रॉकेट’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा दिया है.

(फोटो साभार: taapsee/Instagram)

बचपन से ही तेज दौड़ती हैं
शायद अब आप पहचान गए होंगे, अगर नहीं पहचाना तो बता देते हैं कि ये है तापसी पन्नू की बचपन की तस्वीर. तापसी स्कूली दिनों से ही अव्वल रही हैं. स्पोर्ट्स कंपीटीशन में फर्स्ट आई तापसी दो चोटी बनाए हाथ में प्राइज लिए मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. तापसी ने अपने बचपन की इस फोटो को पिछले साल सितंबर में इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस फोटो को शेयर कर तापसी ने लिखा था कि ‘बहुत तेज दौड़ती है बचपन से’.

तापसी पन्नू फिल्म रश्मि रॉकेट में. (फोटो साभारः Instagram @taapsee)

फैंस की चाहत उनकी बेटी तापसी पन्नू जैसी हो
तापसी की इस फोटो पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक ने तो उनके शूज के लैसेस बांधने के तरीके की तारीफ कर डाली. एक फैन तो उनके इतने बड़े मुरीद हैं कि लिखा डाला कि ‘क्यूटी पाई बिल्कुल मेरी बेटी जैसी, मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी आपकी तरह सफल, आपकी तरह का नेचर और आपकी तरह बिंदास बने.. आपको शुभकामनाएं’. एक ने लिखा ‘क्या बात है लड़की बचपन से ही टैलेंटेड है’.

ये भी पढ़िए-5 Years Of Raees: माहिरा खान को जब ऑफर हुई थी ‘रईस’, तो उन्हें पता भी नहीं था कि कौन है हीरो

तापसी पन्नू के लिए खुशखबरी
तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस मानी जाती हैं. जल्द ही उनकी फिल्म ‘लूप लपेटा’ जल्द रिलीज होने वाली है. दमदार और बेबाक एक्ट्रेस को भारतीय फिल्म संस्थान की तरफ से उनकी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की वजह से 2021 की बेस्ट फीमेल एक्टर की लिस्ट में शामिल किया गया है.

Tags: Taapsee Pannu



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here