Today History 04 July India and world history facts of 04 July

0
159


नई दिल्ली:

04  जुलाई का इतिहास  (04 July 2021 Today History) – इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 04 जुलाई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. 

विज्ञान के लिए चार जुलाई एक खास दिन है. वर्ष 2012 में इसी दिन वैज्ञानिकों ने हिग्स बोसॉन कण का पता लगाने में मिली सफलता का ऐलान किया था. जिनीवा में यूरोपियन ऑर्गेनाइज़ेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च यानी सर्न के वैज्ञानिकों ने दावा किया कि उन्होंने गॉड पार्टिकल, यानी ‘हिग्स बोसॉन’ कण के बेहद ठोस संकेत हासिल किए हैं. इसके अलावा देश-विदेश में भारत का परचम लहराने वाले स्वामी विवेकानंद का निधन वर्ष 1902 में आज ही के दिन हुआ था. उन्होंने भारतीय दार्शन और चिंतन की समृद्ध परंपरा को विश्व स्तर पर रेखांकित करके उसे सम्मान दिलाया. इतिहास में आज की तारीख में दर्ज कुछ और घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है.

और पढ़ें: UP में BJP का डबल धमाका, अब विधान परिषद में बढ़ेंगी 4 सीटें

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1760 – मीर जाफर का पुत्र मिरान पटना में गंडक नदी के किनारे मारा गया.

1776- अमेरिकी कांग्रेस ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता से घोषणा की.

1810- फ्रांसिसी सेनाओं ने एम्सटर्डम पर कब्जा किया.

1827- न्यूयार्क से दासत्व खत्म करने की घोषणा हुई.

1881 – सिलिगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच छोटी पटरी पर ‘टॉय ट्रेन’ चलाई गई.

1897- आंधप्रदेश के महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू का जन्म. 1

1898- भारत के प्रधानमंत्री पद पर दो बार अस्थाई रूप से रहे राजनीतिज्ञ गुलजारी लाल नंदा का सियालकोट में जन्म.

1902- भारतीय मनीषी विवेकानंद का निधन हुआ.

1946- फिलीपीन को अमेरिका से स्वतंत्रता मिली.

1963- तिरंगे का डिजाइन बनाने वाले स्‍वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया का निधन.

1986 – सुनील गावस्कर ने 115वां क्रिकेट टेस्ट मैच खेलकर नया रिकार्ड बनाया.

1997- नासा का पाथफाइंडर स्पेस प्रोब मंगल की सतह पर उतरा.

2012- सर्न के वैज्ञानिकों ने बताया कि उन्होंने नए कण हिग्स बोसॉन की खोज कर ली है.



संबंधित लेख



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here