प्रदीप साहू
चंडीगढ़. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक (Twitter Account Hacked) हो गया. उनके प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ की गई है. उनके ट्विटर अकाउंट में भूपेंद्र के साथ @I Love Albaik लिखा गया है. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के ट्विटर अकाउंट को भी हैक किया गया है. उनके अकाउंट पर उर्दू में मैसेज लिखा गया है.
बता दें कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कल शाम को अंतिम मैसेज 6:15 बजे किया था. इसमें उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात करते हुए खुद को आइसोलेट होने की जानकारी दी थी. रविवार सुबह उनके अकाउंट को हैक कर प्रोफाइल में छेड़छाड़ की गई. हुड्डा के 302.1K फॉलोअर्स हैं. वे 329 लोगों को फॉलो करते हैं. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के ट्विटर अकाउंट पर भी उर्दू में लिखा गया है. शुभ प्रभात..अंकल स्पूकी और हाईब्रीड आप पर हैं. रविवार सुबह 11:16 पर ये ट्वीट किया गया है.
सकी जानकारी जुटाई जा रही है
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का रविवार सुबह ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. राज्यपाल के ट्विटर हैंडल से रविवार सुबह 11.28 बजे अरबी भाषा में ट्वीट किया गया है. राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक होते ही हड़कंप मच गया. साइबर पुलिस और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट समेत पूरा प्रशासन हरकत में आ गया. साइबर एक्सपर्ट्स ट्विटर अकाउंट को हैकर से वापस रिकवर करने की कोशिश में जुटे हैं. किसने अकाउंट हैक किया और कहां से ये सब किया गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
शिकायत दूरसंचार मंत्रालय और ट्विटर में दर्ज कराई है
राज्यपाल कलराज मिश्रा के अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का ट्विटर अकाउंट भी हैक होने की खबर सामने आ रही है. राव इंद्रजीत सिंह के ट्विटर हैंडल से भी अरबी भाषा में एक ट्वीट किया गया है. दोनों हैंडल से अरबी भाषा में किए गए ट्वीट एक जैसे हैं. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट होने की शिकायत दूरसंचार मंत्रालय और ट्विटर में दर्ज कराई है.
आपके शहर से (चंडीगढ़)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhupendra Singh Hooda, Chandigarh news, Haryana news, Tweet