उन्नाव. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास एक्सप्रेसवे पर चालक को झपकी आने की वजह से स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिसमें 15 से ज्यादा यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह बस राजस्थान के जयपुर से दरभंगा (बिहार) जा रही थी.
हादसा बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास माइल स्टोन 224 के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बस राजस्थान के जयपुर से बिहार के दरभंगा जा रही थी, तभी बस चालक को झपकी आने से बस दाहिने हाथ पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के साथ ही यूपीडा की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा. रेस्क्यू की जो तस्वीरें सामने आईं उसमें एक व्यक्ति रेस्क्यू करते समय दर्द से कराहता नजर आया. वहीं 2 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
15 से ज्यादा घायल जिला अस्पताल रेफर
हादसे में 15 से ज्यादा लोगों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकी कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं हादसे में बस सवार यात्री सदानंद यादव के मुताबिक बस चालक को झपकी लगने से बस दाएं की तरफ जाकर पलट गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lucknow-Agra Expressway, Unnao News, UP latest news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2022, 09:50 IST