UP: ऑफिस में ही जाम छलका रहे थे सरकारी बाबू, शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज

0
86


चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में सरकारी कार्यालय में शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शहाबगंज ब्लॉक के एडीओ कार्यालय में शराब पीने का वीडियो वायरल होते ही महकमें में खलबली मच गई. वायरल वीडियो के आधार पर डीपीआरओ ने दो सफाईकर्मियों को चिन्हित करते हुए निलम्बित कर दिया. वहीं, निलम्बन की कार्रवाई होते ही विभाग में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि एडीओ पंचायत कार्यालय में कार्यालय सहायक के तौर पर आधा दर्जन सफाईकर्मियों को नियुक्त किया गया है, जो विभागीय कार्यों में कार्यालय की मदद करते हैं. इसी में से एक सफाई कर्मी शाम के समय कार्यालय में बैठकर शराब पी रहा था. इसका वीडियो बनाकर साथी सफाई कर्मी ने गुरुवार को वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही महकमा एक्शन में आ गया.

इस वायरल वीडियो में इस सफाईकर्मी के साथ अन्य लोगों की भी आवाज आ रही है. सरकारी कार्यालय में शराब पार्टी का यह नजारा नक्सल प्रभावित इलाके शहाबगंज पंचायत कार्यालय का है. खास बात यह है कि इस घटना को लेकर एडीओ पंचायत और न ही अन्य अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार दिखे. बाद में सीडीओ चंदौली के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने डीपीआरओ को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया.

इस बाबत डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि कार्यालय में शराब पीने का वीडियो सामने आया है. प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर दो सफाईकर्मियों लाल बिहारी व विजय साहू को कार्यालय में बैठकर शराब पीने के मामले में निलम्बित कर दिया गया है. साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

Tags: Chandauli News, Uttar pradesh news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here