हाइलाइट्स
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर सो रही युवती
पति से हुआ था विवाद
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गोरखपुर. गोरखपुर में रेलवे स्टेशन परिसर में युवती से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. युवती ने तीन अज्ञात युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है की रेलवे स्टेशन के आउटर पर सो रही युवती को अगवा कर गैंगरेप किया गया है. आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद जीआरपी थाने पहुंची युवती ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी है. सूचना मिलते ही एसपी रेलवे, एसपी सिटी थाने पहुंच गए. जहां पीड़िता की आपबीती जानने के बाद घायल युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं.
एसपी रेलवे डॉ अवधेश सिंह ने बताया है कि शुरुआती जांच में महाराजगंज जिले की रहने वाली युवती का पति से विवाद होने पर वह एक हफ्ते पहले घर छोड़कर गोरखपुर आ गई थी. रहने का कोई स्थायी ठिकाना नहीं होने के कारण स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 के आउटर और धर्मशाला बाजार पुल के बीच गुजारा कर रही थी. बीती देर रात में 11 बजे युवती के पास तीन लड़के पहुंचे और अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दिया. विरोध करने पर अगवा कर धर्मशाला बाजार सब्जी मंडी के रेलवे लाइन किनारे झाड़ी में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. शोर मचाने पर मारपीट कर घायल कर दिया.
NEET Result 2022: आगरा के ऋषित अग्रवाल ने पाई 27 वीं रैंक, पहली बार में ही मारी बाजी
आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित युवती जीआरपी थाने पहुंची. घटना की जानकारी होने पर एसपी रेलवे डॉ. अवधेश सिंह थाने पहुंचे. पीड़ित से घटना की जानकारी लेने के बाद टीम को घटनास्थल पर भेजा. युवती से गैंगरेप की सूचना मिलने पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई भी थाने पहुंचे हैं. जहां से महिला थाना प्रभारी को बुलाकर एंबुलेंस से युवती को मेडिकल कालेज भेजा गया. फिलहाल स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे और युवती द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. एसपी रेलवे का कहना कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gangrape, Gorakhpur city news, Gorakhpur news, Railway Station, Up crime news, UP police
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 15:23 IST