हाइलाइट्स
नई शिक्षा नीति के तहत विभाग ने चार नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरु
यह सभी कोर्स 3 से 4 महीने के होंगे और इसको करने से छात्रों को रोजगार भी मिलेगा
रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी. अगर आप जाली दस्तावेज पहचानने और फॉरेंसिक फोटोग्राफी जैसी तकनीक को सीखना चाहते हैं तो बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इसके लिए सबसे मुफीद जगह है. जी हां, विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस विभाग में चार सर्टिफिकेट कोर्स शुरु किए गए हैं. इन कोर्सेज में विद्यार्थियों को जाली दस्तावेज की पहचान करने से लेकर घटनास्थल की फोटोग्राफी और डिजिटल फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन भी सिखाया जाएगा. इन कोर्सेज में कोई भी 12वीं पास विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है.
फॉरेंसिक साइंस की विभागाध्यक्ष डॉ अनु सिंगला ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत विभाग ने चार नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरु किए हैं. इनमें हैंडराइटिंग, सिग्नेचर एंड डॉक्यूमेंट एग्जामिनेशन, कम्प्यूटर एंड डिजिटल फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन, फॉरेंसिक फोटोग्राफी और क्राइम सिन इन्वेस्टिगेशन एंड मैनेजमेंट शामिल हैं.यह सभी कोर्स 3 से 4 महीने के होंगे और इसको करने से विद्यार्थी फॉरेंसिक साइंस की किसी एक विधा में पारंगत हो जायेंगे.
बन सकते हैं फॉरेंसिक एक्सपर्ट
डॉ. सिंगला ने बताया कि हैंडराइटिंग, सिग्नेचर एंड डॉक्यूमेंट एग्जामिनेशन कोर्स में हस्ताक्षर में हुई छेड़छाड़, जाति के हस्ताक्षर पहचानना, शब्दों को देखकर लेखनी की पहचान करना सिखाया जाएगा. यह कोर्स 60 घंटे का होगा और इसकी फीस 5 हजार रुपए है. कंप्यूटर एंड डिजिटल फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन में विद्यार्थियों को कंप्यूटर और तकनीक की मदद से फॉरेंसिक जांच कैसे की जाती है यह सिखाया जाएगा. 30 घण्टे के इस कोर्स की फीस 10 हजार रुपए होगी.
एडमिशन के लिए फॉरेंसिक साइंस विभाग से करें संपर्क
फॉरेंसिक फोटोग्राफी कोर्स में विद्यार्थियों को घटना स्थल के आसपास की फोटोग्राफी करने के बारे में बताया जाएगा. यह कोर्स 60 घंटे का होगा और इसकी फीस भी 10 हजार होगी. क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन एंड मैनेजमेंट कोर्स में छात्र छात्राओं को वारदात के बाद क्राइम सीन को कैसे रीक्रिएट किया जाए इसके बारे में सिखाया जाएगा. इसकी मदद से सबूतों के आधार पर वारदात को जल्द सुलझाने में मदद मिलेगी. इन सभी कोर्स के एडमिशन के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कैंपस में बने फोरेंसिक साइंस विभाग में संपर्क करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jhansi news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 13:52 IST