लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किया है. शुक्रवार सुबह को 13 आईएएस (IAS) 20 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसी कड़ी में एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी (DM) बनाया गया है, जबकि श्रुति को फतेहपुर जिलाधिकारी, रविंद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर जिलाधिकारी, अपूर्वा दुबे को उन्नाव की जिलाधिकारी होंगी. महेंद्र कुमार बलरामपुर के DM बने और सुधीर कुमार मुख्य विकास अधिकारी कानपुर बनाया गया है. बता दें कि इसके पहले 11 IAS के ट्रांसफर हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 09:34 IST