हाइलाइट्स
एसीएस अवनीश अवस्थी को नहीं मिला एक्सटेंशन
संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त चार्ज
अवनीश के पास थी कई अहम जिम्मेदारियां
लखनऊ. यूपी में वरिष्ठ आईएएस और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह का अतिरिक्त चार्ज दिया गया. संजय प्रसाद के पास प्रमुख सचिव सूचना का भी चार्ज है. बुधवार को अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह पद से रिटायर हो गए हैं. ऐसी चर्चा थी कि उन्हें एक्स्टेंशन मिल जाएगा. सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार अवनीश अवस्थी को आने वाले समय में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. अवस्थी को चेयरमैंन यूपीडा बनाए जाने की चर्चा है. इसके अलावा चीफ एडवाइजर सीएम भी बनाए जा सकते है. उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी अधिकारियों में गिना जाता है. इनकी पहचान ईमानदार और मेहनती अधिकारी के तौर पर होती है.
अवनीश अवस्थी को यूपीडा में किए गए कार्यों को देखते हुए योगी सरकार के टॉप परफॉर्मिंग अफसरों की सूची में रखा जाता है. अवनीश अवस्थी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से 31 जुलाई 2019 को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अभी उनके पास यूपीडा के सीईओ का भी कार्यभार था. वह ऊर्जा विभाग का भी कार्य देखते थे.
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अफसरों का ट्रांसफर, ASC सूचना पद से नवनीत सहगल की छुट्टी
सीएम योगी ने अवस्थी को कई बड़े विभागों की जिम्मेदारी सौंपी और रिजल्ट भी मिला. बतौर अपर मुख्य सचिव गृह CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर कार्रवाई, माफिया के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर, धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर उतारना हो, एनकाउंटर जैसी पॉलिसी को अवनीश अवस्थी ने लागू किया.
संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई हैं.
साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण की जिम्मेदारी भी अवनीश अवस्थी के पास ही थी. वहीं संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सीएम, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग दिया गया है. इसके अलावा दीपक कुमार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, IAS Officer, Lucknow news, UP news, Yogi government
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 10:24 IST