UP: लखनऊ एयरपोर्ट और बस डिपो पर सोने की बड़ी खेप बरामद, बेल्ट में छिपाकर रखा था माल

0
103


हाइलाइट्स

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्करी का सोना
बेल्ट में छिपाकर ला रहा था सोना
चारबाग बस अड्डे पर पकड़ा गया 2.5 किलो सोना

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी के लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) और चारबाग बस डिपो पर फिर एक बार तस्करी का सोना पकड़ा गया है. लखनऊ एयरपोर्ट पर 86 लाख 70 हजार रुपये मूल्य सोने की तस्करी (smuggling of gold) के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया है. कस्टमर विभाग ने यात्रियों के पास से लाखों का सोना पकड़ा है. उधर, नेपाल से तस्करी कर गोरखपुर से दिल्ली वाया लखनऊ ले जा रहा सोना गुरुवार को देर रात चारबाग बस अड्डे से पकड़ा है. हिरासत में लिए गए तस्कर ने बताया कि वह गोरखपुर के एक सोना कारोबारी के लिए काम करता है.

जानकारी के मुताबिक, डीआरआई गोरखपुर की टीम को सूचना मिली कि दुबई के रास्ते तस्करी होकर सोना नेपाल लाया गया है. नेपाल के बाद यह सोना गोरखपुर होते हुए लखनऊ और दिल्ली जाना है. बस के जरिए इस सोने की तस्करी होनी थी. गोपनीय सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने रोडवेज बस में जब छापा मारा तो लखनऊ की टीम के साथ गोरखपुर से आने वाली बसों की जांच शुरू की गई और एक संदिग्ध युवक को दबोचा गया. जिसके पास से ढाई किलो सोना बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस युवक को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.

लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट पर रियाद से पहुंची फ्लाइट से कस्टम के अधिकारियों ने 86.70 लाख रुपये का सोना बरामद किया है. तस्कर सोने को बेल्ट के पीछे छिपाकर ला रहा था. यात्री को गिरफ्तार कर पूछताछ चल रही है.

लखनऊ एयरपोर्ट से 86.70 लाख का सोना बरामद

चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संयुक्त आयुक्त कस्टम अजय मिश्र के मुताबिक एयरपोर्ट पर रियाद से पहुंची सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एसवी 894 की लैंडिंग हुई.

बेल्ट में छिपाकर ला रहा था सोना
विमान के एक पैसेंजर ने बताया कि उसके पास कोई बहुमूल्य सामान नहीं है और ग्रीन चैनल से निकलने की फिराक में लग गया. लेकिन जब उसे स्कैनर से गुजारा गया तो बेल्ट के पास धातु वाली वस्तु के होने की जानकारी मिली. उसे अलग कर गहन जांच-पड़ताल की गई तो सोना बरामद हुआ, जिसे उसने चूरा बनाने के बाद जेली में मिलाकर पाउच में रखा हुआ था और उस पाउच को बेल्ट के पीछे कमर में बांधा था. पकड़े गए सोने का वजन 1661 ग्राम है.

Tags: Gold Rate Today, Gold smuggling case, Lucknow Airport, Lucknow news, Lucknow Police



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here