हाथरस. यूपी के हाथरस जिले में कैदी के फरार होने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि सिकंदराराऊ-कासगंज रोड के बीच गुजरात से बदायूं जेल ले जाए जा रहे दो कैदियों में से एक कैदी हथकड़ी से हाथ निकालकर चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. जिस समय यह कैदी भागा, उस समय सुरक्षा में चल रहे पुलिसकर्मी गहरी नींद में थे. कई किमी दूर जाने के बाद नींद से जागे पुलिस कर्मियों को जब गाड़ी के अंदर कैदी नहीं मिला तो उनमें वह दंग रह गए. पुलिसकर्मियों ने रेलवे स्टेशन व आसपास अन्य जगहों पर काफी तलाश की, लेकिन कैदी का कुछ पता नहीं चला. कोतवाली पुलिस को भी सूचना दे दी गई. पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया, लेकिन शाम तक फरार कैदी का कुछ पता नहीं चला. इस कैदी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
जानकारी के अनुसार, बदायूं जिले की जेल में बंद फहीम उर्फ फहीमुद्दीन पुत्र लियाकत अली निवासी कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद एवं बदरुद्दीन पुत्र मऊद्दीन निवासी जलाली पार्क नूरी थाना बापुर बड़ौदा गुजरात ने जनवरी महीने में बड़ौदा में एक कार चोरी की थी. इसके बाद बदायूं में एक मामले में इन्हें जेल भेजा गया था. वर्तमान में दोनों बदायूं जिला जेल में बंद थे. कार चोरी के मामले में दोनों का नाम आने के बाद बड़ौदा की अदालत में भी इन पर मुकदमा चल रहा है.
UP: लखनऊ के आनंदी वॉटर पार्क में बड़ा हादसा, स्लाइड से गिरकर युवक की मौत
इस सिलसिले में गुजरात पुलिस के चार सिपाही दोनों कैदियों को 29 अप्रैल को बदायूं जिला जेल से गुजरात ले गए. वहां कोर्ट में पेशी करने के बाद दोनों को चार मई को वैन से बदायूं छोड़ने के लिए लाया जा रहा था. सिकंदराराऊ के पंत चौराहे पर पानी पीने के बाद साथ चल रहे चारों पुलिसकर्मियों को नींद आ गई. गांव अगसौली से पहले पेट्रोल पंप पर जब एक सिपाही जागा तो उसने देखा कि बदरुद्दीन गाड़ी में नहीं है. सिपाहियों के सोने के दौरान बदरुद्दीन ने हथकड़ी से हाथ निकाला और किसी स्पीड ब्रेकर पर कार की गति कम होते ही कूदकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस की टीम फरार कैदी की तलाश में दबिश दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Badaun police, Encounter, Hathras news, Hathras Police, Up crime news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government
FIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 09:36 IST