नई दिल्ली. UP 10th 12th Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के द्वारा इन दिनों राज्य में बोर्ड परीक्षा (UP 10th 12th Board Exams 2022) का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह है कि इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले लगभग 7 लाख 80 हजार स्टूडेंट ड्रॉपआउट हो गए हैं. जबकि अभी सिर्फ 4 दिन ही परीक्षाओं का आयोजन किया गया है. बता दें कि सोमवार को आयोजित हुई कंप्यूटर और भूगोल की परीक्षा में कक्षा 10 और 12 के 2.9 लाख एग्जाम में शामिल नहीं हुए.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, साल 2020 में 4.8 लाख और 2019 में 6.5 लाख स्टूडेंट, परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे. जबकि साल 2021 में कोविड के कारण (UP 10th 12th Board Exams 2022) परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था. ऐसे में इस साल ड्रापआउट करने वालों का आंकडा काफी बड़ा है. इससे पहले परीक्षा छोड़ने वालों का सबसे बड़ा आंकडा साल 2013 में 5.6 लाख दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें-
BSEB 10th Result 2022: जानिए, कैसा रहा पिछले 5 सालों का बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी ने छात्रों से परीक्षा का उत्सव मनाने के लिए किया आह्वान, 1 अप्रैल को होगा आयोजन
UP 10th 12th Board Exams 2022: कमेटी करेगी जांच
यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षाओं में इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के शामिल ना होने की जांच करने के लिए कमेटी का गठन किया जाना है है. अतिरिक्त मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा, आराधना शुक्ला ने यूपीएमएसपी सचिव को एक समिति गठित करने और स्कूलों के जिला निरीक्षक को शामिल करने का निर्देश दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि छात्रों को फॉर्म भरने के बाद भी अपनी परीक्षा छोड़ने का कारण क्या है.
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 10th exam, 12th exam, Board exams, UP Board Exam