नोएडा. वोट करने के मामले में एक बार फिर जेवर (Jewar) और नोएडा (Noida) ने अपने-अपने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नोएडा में सुबह से ही पोलिंग बूथ पर भीड़ कम रही. आओ वोट डालो और जाओ जैसा माहौल था. वहीं जेवर के पोलिंग बूथ पर लम्बी-लम्बी लाइन लगी हुईं थी. अपनी बारी का इंतजार करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा था. बावजूद इसके देर शाम तक मतदाओं के जोश में कोई कमी नहीं दिखी. वहीं हमेशा की तरह से दादरी (Dadri) दूसरे नंबर पर रहा. जबकि गौतम बुद्ध नगर का वोट फीसद थोड़ा बेहतर रहा और वो गाजियाबाद (Ghaziabad) की जगह फिसड्डी बनने से बच गया. हालांकि पुलिस (Police)-प्रशासन ने 70 फीसद तक का लक्ष्य तय करते हुए लोगों को वोट के लिए हर तरह से जागरुक करने की पूरी कोशिश की.
जेवर के वोटरों ने किया 66 फीसद से ज्यादा मतदान
चुनाव लोकसभा के हों या फिर विधानसभा के, वोट देने के मामले में जेवर के वोटर हमेशा आगे रहते हैं. यह हम नहीं जेवर का रिकॉर्ड बोल रहा है. साल 2012 के यूपी विधानसभा पर नजर डालें तो जेवर के लोगों ने 62.05 फीसद वोट डालें थे. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भी जेवर के वोटर ने उत्साह दिखाते हुए 61.83 फीसद वोट किए थे. ऐसा नहीं है कि जेवर विधानसभा ने इसी चुनाव में अपना रिकॉर्ड तोड़ा है.
साल 2017 के विधानसभा चुनावों में भी जेवर के वोटरों ने 65.45 फीसद वोट देकर अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में जेवर के वोटर ने 64.71 फीसद वोट डाले थे. और ऐसा ही इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में भी रहा है. इस बार जेवर विधानसभा के वोटर ने 2012 से अब तक के सभी चुनावों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 66.60 फीसद वोट डाले हैं.
यूपी में इस सीट पर 100 से ज्यादा उम्र के 320 वोटर ने किया मतदान
वोट देने के मामले में फिसड्डी रहा है नोएडा
गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने इस बार के चुनावों में 70 फीसद तक वोट कराने का लक्ष्य रखा था. 70 नहीं तो 60 तक तो हो ही सकता था. लेकिन इस पर नोएडा के वोटर ने पानी फेर दिया. जेवर ने जहां नंबर वन होने का रिकॉर्ड बनाया तो नोएडा ने से फिसड्डी रहते हुए अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
साल 2012 के चुनावों में नोएडा के वोटर ने 48.95 फीसद तो 2017 में 48.55 फीसद वोट दिए थे. लेकिन इस बार 2022 में नोएडा ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते 50.01 फीसद वोट दिए हैं. बेशक इस बार नोएडा का वोट फीसद बढ़ा है, लेकिन उसका असर गौतम बुद्ध नगर के कुल वोट फीसद पर नहीं पड़ा.
आपके शहर से (नोएडा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gautam Buddha Nagar, Jewar, Noida news, UP Assembly Election 2022