कानपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के बीच बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी (Mahesh Trivedi) का एक विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कानपुर के किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र (Kidwai Nagar Assembly Seat) से भारतीय जनता पार्टी (UP BJP) के मौजूदा विधायक और आगामी चुनाव में प्रत्याशी महेश त्रिवेदी इस वीडियो में विरोधी प्रत्याशी को धमकी देते हुए दिख रहे हैं.
महेश त्रिवेदी इस वीडियो में एक चुनावी प्रचार सभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वह लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि जो लोग ताकत का दुरुपयोग करते हैं उनको लाठी-डंडों और चप्पलों से मारो. बस गोली मत मारना बाकी मैं देख लूंगा…
त्रिवेदी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने आड़े हाथों लिया है और ट्वीट करके चुनाव आयोग से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. सपा के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘बस गोली ना मारना, बाकी मैं देख लूं… कानपुर की किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और BJP प्रत्याशी के ये बिगड़े बोल भाजपाइयों के लिए है, जिनसे वो विपक्षियों के खिलाफ हिंसा करने के लिए कह रहे हैं. ये है BJP का चाल, चरित्र और चेहरा. संज्ञान ले कार्रवाई करे चुनाव आयोग.’
ये भी पढ़ें- कौन है गुलशन यादव, जिसे राजा भैया के खिलाफ सपा ने कुंडा से चुनावी मैदान में उतारा
जहां एक ओर प्रशासनिक अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी चुनावों को शांतिपूर्वक ढंग से कराने की अपील कर रहे हैं तो वहीं भाजपा विधायक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे प्रत्याशी के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी अब क्या कार्रवाई करते हैं, यह देखना होगा.
आपके शहर से (कानपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Communal Tweet, Kanpur news, UP BJP, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections