Up assembly elections 2022 samajwadi party former mla from etah ajay yadav joins BSP likely to contest up chunav upat

0
189


एटा. आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में टिकट को लेकर रार सभी दलों  में देखने को मिल रही है. इसी क्रम में टिकट न मिलने से नाराज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक अजय यादव (Ajay Yadav) बागी हो गए और उन्होंने साइकिल छोड़कर हाथी की सवारी कर ली है. बसपा (BSP) के जोनल कोऑर्डिनेटर रणवीर कश्यप ने अजय यादव को पार्टी ज्वाइन कराई. मिल रही जानकारी के मुताबिक अजय यादव एटा की सदर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

बसपा ज्वाइन करने के बाद पूर्व सपा विधायक अजय यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर जमकर निशाना साधा. अजय यादव ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव को खलनायक बताते हुए कहा कि उनकी वजह से ही उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. अजय यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने पहले उनको एटा सदर सीट से लड़ाने का आश्वासन दिया था. बाद में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को एटा सदर सीट से सपा का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. जुगेंद्र सिंह यादव सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के रिश्तेदार हैं.

बीजेपी प्रत्याशी को हो सकता है फायदा 
एटा सदर सीट से दो यादव उम्मीदवार मैदान में होने से मौजूदा बीजेपी विधायक और प्रत्याशी विपिन वर्मा को फायदा हो सकता है. जानकारों के मुताबिक सपा और बसपा की तरफ से दो मजबूत यादव मैदान में होने से बीजेपी प्रत्याशी को इसका लाभ मिल सकता है. गौरतलब है कि एटा जिले में तीसरे चरण में 20 फ़रवरी को मतदान होना है.

आपके शहर से (एटा)

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Tags: Etah news, Samajwadi party, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here