UP Board 2022-23 Admission: यूपी बोर्ड से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. यूपी बोर्ड से स्क्रूटनी व कंपार्टमेंट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के प्रवेश एक अक्टूबर तक लिए जाएंगे.
यूपी बोर्ड की वर्ष-2022 की हाईस्कूल कंपार्टमेंट/ इंप्रूवमेंट परीक्षा एवं स्क्रूटनी परिणाम का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. इसमें उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों के प्रवेश शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 11 में एक अक्टूबर तक लिए जाएंगे,
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने जानकारी दी, कक्षा-10 एवं 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा व स्क्रूटनी में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए, वर्ष 2023 की परीक्षा में आवेदन पत्र भरने की तिथि भी एक अक्टूबर निर्धारित की गई है.
आगे के लिए पंजीकरण और परीक्षा आवेदन पत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. तीन से 10 अक्टूबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से आनलाइन अपलोड करना होगा.
ये भी पढ़ें-
भारत सरकार के इन विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू
पुलिस विभाग में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, सोमवार से आवेदन शुरू
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news, UP Board
FIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 09:07 IST