UP Board Exam 2022 : 12वीं के इन छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से, अपने स्कूल में करें संपर्क

0
149


UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 51 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. वहीं, 12वीं के करीब डेढ़ लाख छात्र अभी प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रहे हैं. ये वे छात्र हैं जो किसी वजह से प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे सके थे. इनके लिए फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन दोबारा किया जा रहा है. यूपी बोर्ड इन छात्रों के लिए प्रैक्टिकल का आयोजन आज 17 मई से 20 मई तक कर रहा है.

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा है कि 12वीं के जिन छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा छूट गई है वे अपने कॉलेज प्रिंसिपल से संपर्क करें और परीक्षा दें. उन्होंने कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों को व्यावहारिक परीक्षा में शामिल होने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा.

दो चरणों में हुई थी प्रै12tक्टिकल परीक्षा

बता दें कि यूपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए विभिन्न जिलों में 7200 केंद्रों पर रेगुलर प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों 20 अप्रैल से 27 अप्रैल और 28 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की गई थीं. इन छात्रों के लिए थ्योरी परीक्षा समाप्त हो गई है. इस साल, उत्तर प्रदेश में लगभग 52 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है. इनमें कक्षा 10 के 27,81,654 और कक्षा 12 के 24,11,035 छात्र शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें 
CTET 2022 : सीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन इस दिन हो सकता है जारी
Govt Jobs 2022 : लोक सेवा आयोग ने निकाली है फिशरी ऑफिसर की भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन

Tags: 12th exam, UP Board Exam 2022



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here