UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस चीज के बदले मिलेंगे बोनस अंक

0
169


नई दिल्ली (UP Board Results 2022, UPMSP Exam 2022, upmsp.edu.in, UP Board 10th 12th Result 2022). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य खत्म हो चुका है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड जल्द ही रिजल्ट 2022 से जुड़ा अपडेट जारी कर सकता है.

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए करीब 52 लाख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. लेकिन इनमें से 47 लाख स्टूडेंट्स ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए थे. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही काफी सख्ती भी बरती गई थी.

अच्छी हैंडराइटिंग के बदले पाएं 1 अंक
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) में शामिल हुए स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है. इस साल पेपर में अच्छी हैंडराइटिंग के बदले स्टूडेंट्स को 1 बोनस अंक दिया जाएगा. सिर्फ यही नहीं, यूपी बोर्ड पेपर एग्जामिनर पहली बार स्टूडेंट्स को उनकी अच्छी हैंडराइटिंग के लिए Good Handwriting का रिमार्क भी देंगे.

12वीं में आउट ऑफ सिलेबस थे सवाल
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कई विषयों में आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछे गए थे. स्टूडेंट्स को उन सवालों के बदले भी बोनस मार्क्स दिए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस साल यूपी बोर्ड 12वीं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की गई थी. लेकिन पेपर सेट करते वक्त उस 30 प्रतिशत सिलेबस से भी सवाल पूछ लिए गए थे.

ये भी पढ़ें:
UP Board Exam 2023 Calendar: यूपी बोर्ड ने बदला एग्जाम पैटर्न, चेक करें 2023 का वार्षिक कैलेंडर
UPSC Exam Tips: 20 दिनों में है UPSC प्रीलिम्स परीक्षा, इस किताब से करें तैयारी

Tags: UP Board Exam 2022, UP Board Results, उत्तर प्रदेश



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here