Up chunav 2022 first phase voting on 10 february election commission invitation go vote cgnt

0
181


लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की तारीख 10 फरवरी है. गुरुवार की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गुरुवार को प्रदेश के जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा शामिल हैं. सभी जिलों की सीटों पर चुनाव के लिए लिए निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां कर ली हैं. इसी क्रम में आयोग ने यूपी के मतदाताओं को निमंत्रण भेजा है. सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर आकर लोकतंत्र के महोत्सव में भाग लेने की अपील की है.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से इस बाबत एक पोस्टर जारी किया गया है. इसमें आयोग ने कहा है, ‘पहले चरण के चुनाव की आ गई है तारीख, अपने घरों से निकलकर मतदान करने आएं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं.’ आपको बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चुनाव आयोग ने मतदान से पहले रैलियों और सभाओं पर रोक लगा रखी है. किसी भी दल को भीड़ जुटाकर सभा करने की अनुमति नहीं मिली. इसकी जगह आयोग ने जनसंपर्क करने का सुझाव दिया था. इसी क्रम में राजनीतिक दल भी सोशल मीडिया के जरिये मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. उनके साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने भी मतदाताओं से वोट करने के लिए यह पोस्टर जारी किया है.

निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए निमंत्रण पत्र को ट्विटर पर पोस्ट किया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. 10 फरवरी से 7 मार्च तक प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाने हैं. चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा. उत्तर प्रदेश में इस बार भी पिछली बार की तरह ही पश्चिमी यूपी से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा. पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Tags: UP Chunav 2022



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here