UP Chunav Result 2022: राकेश टिकैत के गढ़ मुजफ्फरनगर में कुछ ऐसा रहा बीजेपी का हाल

0
147


मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ बेहद मुखर रहे थे. टिकैत के इस विरोध के बावजूद बीजेपी ने राज्य में एक बार फिर प्रचंड बहुमत हासिल किया. बीजेपी गठबंधन ने जहां राज्य की 273 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं समाजवादी पार्टी नीत गठबंधन को 125 सीटों से संतोष करना पड़ा.

यूपी में भले ही बीजेपी की सरकार बन गई हो, लेकिन टिकैत के गृह जिले मुजफ्फरनगर में भगवा दल को जोर का झटका लगा है. यहां की छह सीटों में से बीजेपी को बस मुजफ्फरनगर और खतौली सीट पर ही जीत मिल सकी, जबकि पिछली बार सभी छह सीटों पर भगवा परचम लहराया था. तो आइए जानते हैं राकेश टिकैत के गढ़ में क्या रहा बीजेपी का हाल…

मुजफ्फरनगर सीट- यहां की शहरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल ने 1,11,784 वोट हासिल करते हुए आरएलडी प्रत्याशी सौरभ स्वरूप को 19,684 मतों से हराया.

खतौली- इस सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. विक्रम सैनी ने 1,00,651 वोट पाकर आरएलडी प्रत्याशी राजपाल सैनी को 16,384 वोट से हराया.

ये भी पढ़ें- राजा भैया से लेकर धनंजय सिंह तक… जानें यूपी चुनाव में बाहुबलियों का हाल

बुढ़ाना- यहां आरएलडी के राजपाल बालियान ने 1,31,093 वोट लेकर बीजेपी प्रत्याशी उमेश मलिक को 28,310 वोट से हराया.

मीरापुर सीट- आरएलडी प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान ने 1,07,421 वोट अपने नाम करते हुए बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत चौधरी को 27 हजार से अधिक वोटों से हराया.

चरथावल- इस विधानसभा सीट पर सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे एकमात्र प्रत्याशी पंकज मलिक ने जीत हासिल की. पंकज मलिक ने 97,363 वोट लेकर बीजेपी प्रत्याशी सपना कश्यप को 5334 वोट से हराया.

पुरकाज़ी- यह सुरक्षित सीट है, जिसपर बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद उटवाल को आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी अनिल कुमार ने 6532 वोट से हराया. अनिल कुमार को जहां 92,672 वोट मिले तो वहीं प्रमोद उटवाल को 86,140 वोटों से संतोष करना पड़ा.

आपके शहर से (मुजफ्फरनगर)

उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर

Tags: BJP in UP, Rakesh Tikait, Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here