प्रयागराज में चल रहे चुनाव प्रचार का दौर अब समाप्त हो चुका है.आपको बता दें कि प्रयागराज में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है जिसका परिणाम 10 मार्च को आएगा.इसी के चलते सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता और प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर रैलियों में हिस्सा लिया.लेकिन अब प्रयागराज में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 6:00 बजे से थम गया था.जिसके बाद प्रत्याशी और समर्थक घर-घर वोट मांग रहे हैं.निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले प्रचार थम जाना चाहिए,इसी के चलते प्रयागराज में भी अब प्रचार का शोर थम गया था.साथ ही जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने भी जिले की सभी शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दिया है,शराब की दुकानें रविवार को मतदान की समाप्ति तक बंद रहेंगी.
आखिरी दिन भी चुनावी रंग में रंगा रहा प्रयाग
विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार शुक्रवार की शाम 6:00 बजे तक थम गया था.प्रचार के आखिरी दिन भी ताकत झोंकने के लिए तमाम नेताओं ने प्रयागराज में जनसभा, रोड शो किया. गृहमंत्री अमित शाह ने सिराथू में एक सभा को संबोधित किया,उसके बाद दोपहर सोरांव में एक जनसभा को संबोधित किया.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालिंदीपुरम में रोड शो के साथ ही नखास कोना में भी जनसभा की.वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरांव में और महासचिव प्रियंका गांधी ने राजभवन से लक्ष्मी टॉकीज तक घर-घर प्रचार किया.बसपा के महासचिव, राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा
भी अलग-अलग जगह जनसभाएं करते हुए नजर आए.
प्रयागराज से प्राची शर्मा की रिपोर्ट
आपके शहर से (इलाहाबाद)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP Election 2022