UP Election 2022 Yogi Adityanath says 60 Hindus were killed and 1500 were put behind bars in Muzaffarnagar riots in sp Government nodark – UP Chunav 2022: सीएम योगी बोले

0
180


लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. इस वजह से सभी राजनीतिक दलों के नेता प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में बागपत के छपरौली पहुंचे सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला बोलते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे में 60 से अधिक हिन्दू मारे गए थे और 1500 हिंदुओं को जेल में डाल दिया था. सपा की यही पहचान है. योगी ने कहा कि सचिन और गौरव जैसे नौजवानों की हत्‍या इसलिए हो जाती है, क्‍योंकि वो अपनी बहन की रक्षा के लिए गए थे. समाजवादी पार्टी की टोपी पाप के दाग से रंगी हुई है. यही नहीं, सपा की टॉपी तो राम भक्‍तों के खून से भी रंगी हुई है.

समाजावादी पार्टी सरकार में हर तीसरे दिन दंगा होता था, लेकिन भाजपा की सरकार में 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ. इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि पहले दंगाईयों को सीएम आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था, पेशेवर माफियाओं पर पहले सरकार इतनी मेहरबान होती थी कि वो ही सत्ता का संचालन करते थे. अब बागपत में हाईवे और मेडिकल कॉलेज बन रहा है और माफिया की संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है.

मुलायम सिंह यादव को भी लपेटा
इसके साथ सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी और मुलायम सिंह यादव कहते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है. इनकी संवेदना आधी आबादी या युवाओं के प्रति नहीं थी.

सपा के साथ बसपा पर साधा निशाना
योगी ने कहा कि इनकी भर्तियों में सैफई खानदान से और पैसे लेकर भर्तियां होती थी. वहीं,
समाजवादी और बीएसपी में अपराधियों को टिकट देने की प्रतियोगिता चल रही है. अगर ये विधायक बनेंगे तो तमंचे की ही खेती करेंगे, लेकिन इनका उपचार हमारे पास है और वो है जेसीबी और बुलडोजर. इसके साथ कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए मैं हेलीकॉप्टर भेजता हूं और ये कह देता हूं कि किसी ने किसी कांवड़ यात्री को छेड़ा तो ऊपर से ही काम तमाम कर देना.

आपके शहर से (बागपत)

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here