UP Lekhpal Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC द्वारा लेखपाल के 8050 पदों पर भर्ती की जा रही है. जिसके लिए मुख्य परीक्षा की डेट्स जल्द ही घोषित की जाएंगी. गौरतलब है कि यूपी में कई वर्षों बाद लेखपाल भर्ती आयोजित हो रही है. जिसमें कई बदलाव किए गए हैं. प्रमुख बदलाव यह है कि इस बार भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्यू हटा दिया गया है. इसके बाद उम्मीदवारों का चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
बताते चलें कि यूपी लेखपाल परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्होंने उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा, UPTET दी होगी. फिलहाल हम बताने जा रहे हैं कि परीक्षा में कितने अंक लाने पर उम्मीदवारों को नौकरी मिल सकती है.
बता दें कि 2015 में हुई यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 52 मार्क्स कटऑफ था. वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50, एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 अंक कटऑफ था.
पिछली बार भर्ती की तुलना में इस बार पदों की संख्या कम हो गई है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष लेखपाल भर्ती परीक्षा का कट ऑफ थोड़ा अधिक रहता है. ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए 75 से 80 अंक स्कोर करने होंगे.
ये भी पढ़ें-
SSC Havaldar Bharti 2022 : 3600 से अधिक हवलदार की वैकेंसी का डिटेल जानें, इन विभागों में होगी भर्ती
Sarkari Naukri 2022: अगर आप 10वीं फेल हैं तो चिंता की कोई बात नहीं, यहां मिलेगी सरकारी नौकरी, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |