लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए हुए मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. एमएलसी चुनाव में कई जगहों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भेजी गई है. पत्र में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग करने का भी आरोप लगाया है.
समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में संतकबीरनगर के हैसरबाजार मतदान केंद्र, बस्ती के गौर ब्लॉक मतदान केंद्र और बस्ती के विक्रमजोत ब्लॉक मतदान केंद्र पर गड़बड़ियों का ज़िक्र किया गया है. यहां समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से पुनः मतदान कराए जाने की भी अपील की है. पत्र में आरोप है कि 9 अप्रैल को संतकबीर नगर के हैसरबाजार मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरन मत डलवाए गए. पत्र में आरोप है कि यहां 190 मतों में से सभी 190 मत डलवा दिए गए, जबकि कई मतदाता मुंबई में रह रहे हैं.
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर एमएलसी चुनाव में भाजपा पर मतदान में धांधली का आरोप लगाया है.
आरोप है कि बस्ती के गौर ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र पर कई मतदाताओं का फर्जी मतदान करा दिया गया. जब असली मतदाता वहां पहुंचा तो उसे मारपीट कर पुलिस ने भगा दिया. आरोप है कि बस्ती के विक्रमजोत मतदान केंद्र पर हरैया के भाजपा विधायक ने बूथ कैप्चरिंग कर फर्जी मतदान करा दिया.
समाजवादी पार्टी ने कही दोबारा मतदान की मांग
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में एमएलसी चुनाव के मतदान में की गई तमाम गड़बड़ियों का जिक्र किया है. इसके साथ ही गड़बड़ी की शिकायतों वाले केंद्रों पर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की है. बता दें कि 9 अप्रैल को यूपी विधान परिषद की 27 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. हालांकि इस बार 36 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं, जिसमें से नौ सीटें भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है.
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, UP MLC Election 2022, Uttar pradesh news