हाइलाइट्स
धर्मांतरण और रेप के मामले में हॉस्पिटल संचालक डॉ जुनैद पहले ही जेल जा चुका है
इटावा की रहने वाली लड़की ने हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ रेप और धर्मांतरण का केस दर्ज कराया है
फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में इटावा की रहने वाली नाबालिग हिंदू लड़की का हॉस्पिटल में धर्मांतरण कर निकाह कराने वाले मौलाना हाफिज मोहम्मद निजामुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि हॉस्पिटल संचालक डॉ. जुनैद को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज स्थित आकांक्षा हॉस्पिटल की है.
बता दें कि कुछ दिन पहले इटावा की रहने वाली नाबालिग हिंदू लड़की ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता का आरोप था कि हॉस्पिटल का संचालक डॉ. जुनैद उसे नौकरी दिलाने के बहाने अपने हॉस्पिटल में बुलाया. फिर उसे बेहोशी का इंजेक्शन देकर रेप कर अश्लील वीडियो बना लिया. जिसके बाद उसे ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया. फिर उसने अबूनगर नई बस्ती के रहने वाले मौलाना हाफिज मोहम्मद निजामुद्दीन को बुलाया और लड़की का जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह कर लिया. किसी तरह डॉ. जुनैद की चंगुल से छूटने के बाद लड़की थाने पहुंची और पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई.
मुख्य आरोपी जुनैद पहले ही जा चुका है जेल
पुलिस ने आरोपी डॉ. जुनैद को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. धर्मांतरण कर निकाह कराने वाले आरोपी मौलाना को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले थाना कोतवाली में धर्मांतरण और रेप की धाराओ में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में मुख्य आरोपी डॉ. जुनैद को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. अब हिन्दू लड़की का धर्मांतरण कर निकाह कराने वाले मौलाना हाफिज मोहम्मद निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fatehpur News, Fatehpur Police
FIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 06:53 IST