Uttar Pradesh News Live Updates: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज वाराणसी में काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे और काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे. देउबा का बतौर नेपाली पीएम यह पहला वाराणसी दौरा होगा, जिससे दोनों देशों की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी और पशुपतिनाथ के बीच रिश्ते मजबूत होने की उम्मीद है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नेपाली प्रधानमंत्री देउबा रविवार सुबह करीब 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से विशेष विमान के जरिये बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद दोनों नेता सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर जाएंगे. कालभैरव के दर्शन के बाद विश्वनाथ धाम जाकर देउबा बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना करेंगे.