Uttar Pradesh News Live Updates: शिव की नगरी काशी से शक्ति की उपासना स्थल वैष्णोदेवी तक जाने के लिए सरकार 2 अप्रैल से बड़ी सुविधा देने जा रही है. अब वाराणसी से जम्मू तक सीधी उड़ान सेवा शुरू की जा रही है. सनातन धर्म में शिव और शक्ति के दर्शन का महत्व है. ऐसे में इस नवरात्र से शिव की नगरी यानी काशीवासियों को मां वैष्णो के दर्शन सुलभ हो जाएंगे. लंबे वक्त से इसकी मांग की जा रही थी, जिसके बाद एयरपोर्ट अथारिटी वाराणसी के प्रयास से पीएम नरेंद्र मोदी ने ये सुविधा काशी को दी है.
उधर आगरा में ताज महोत्सव की आखिरी रात जमकर हंगामा देखने को मिला. यहां बी पराग के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. इस दौरान कुछ दुकानदानों और ग्राहकों में भी जमकर मारपीट हुई.