Uttar Pradesh News Live Updates: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इंग्लिश का पेपर लीक होने के बाद इंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई है. यह परीक्षा बुधवार को दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के चलते आगरा, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर सहित 24 जिलों में अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया. इस मामले की जांच वाराणसी एसटीएफ को सौंपी गई है, जो बलिया के लिए रवाना हो चुकी है.
वहीं शिव की नगरी काशी से शक्ति की उपासना स्थल वैष्णोदेवी तक जाने के लिए सरकार 2 अप्रैल से बड़ी सुविधा देने जा रही है. अब वाराणसी से जम्मू तक सीधी उड़ान सेवा शुरू की जा रही है. सनातन धर्म में शिव और शक्ति के दर्शन का महत्व है. ऐसे में इस नवरात्र से शिव की नगरी यानी काशीवासियों को मां वैष्णो के दर्शन सुलभ हो जाएंगे. लंबे वक्त से इसकी मांग की जा रही थी, जिसके बाद एयरपोर्ट अथारिटी वाराणसी के प्रयास से पीएम नरेंद्र मोदी ने ये सुविधा काशी को दी है.