UP Panchayat Sahayak Bharti 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल यूपी पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर बंपर भर्ती की जा रही है. जिसके तहत उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं. ध्यान दें कि उम्मीदवार 18 मई 2022 से पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकेंगे.
कुल 2783 पंचायत सहायक पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसका विज्ञापन 9 मई 2022 को जारी किया गया था. पदों के लिए आवेदन कैसे करना है, इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है.
कैसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को यूपी पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर जिलेवार वैकेंसी डिटेल एवं आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. अब उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर एवं मांगे गए सभी दस्तावेजों को संलग्न कर, अपने ग्राम पंचायत अथवा विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में उसे जमा कराना होगा.
ध्यान दें कि पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 जून 2022 निर्धारित है. वही पदों के लिए आवश्यक योग्यता की बात करें तो 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करने के पात्र हैं.
आयु सीमा
18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार यूपी पंचायत सहायक भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Govt Jobs 2022 : यूपीएससी के साथ ओडिशा और पंजाब में निकली बंपर भर्तियां, 4000 से अधिक वैकेंसी
Govt Jobs 2022 : एनसीआरए में इंजीनियर और ट्रेनी पदों पर नौकरियां, 78000 तक मिलेगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job
FIRST PUBLISHED : May 16, 2022, 07:10 IST