गोंडा. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी पर कहा, ‘अगर बीजेपी किसी से डरती है, तो वह उन्हें बदनाम करने के लिए एजेंसियाां (ईडी) को लाती है और झूठे मुकदमे के बाद उन्हें जेल भेजती है. हमने इसे कई बार देखा है.’
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद सियासत गर्म हो गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नवाब मलिक को बुधवार को गिरफ्तार किया. उन्हें मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में अरेस्ट किया गया है. नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोंडा में इसे भाजपा की घबराहट बताया है.
BJP झूठे मुकदमे में फंसाती है- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा इस तरह की एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोगों को अपमानित करती है. झूठे मुकदमे में फंसाती है. झठे मुकदमे लगाकर जेल भेजती है. हमने कई बार देखा है कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बताया था कि उनको खतरा है कि विधानसभा में आतंकवादी हमला हो सकता है, लेकिन पुड़िया निकली थी.
पुड़िया पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि जिस पुड़िया पर आतंकी साजिश का हल्ला मचाया, जांच एजेंसियों ने जब बाद में पुड़िया को खोला तो देखा कि उसमें लकड़ी का घिसा हुआ पाउडर भरा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कुछ भी कर सकते हैं. इनसे संभलकर रहना जरूरी है.
आपके शहर से (गोंडा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Nawab Malik, Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections