नई दिल्ली. UP Polytechnic Result 2022: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक) या JEECUP रिजल्ट 2022 की घोषणा जल्द होनी है. रिजल्ट जारी करने को लेकर लगभग सभी तैयारियां कर ली गई है. पॉलिटेक्निक रिजल्ट की घोषणा यूपी पॉलिटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर की जाएगी. जहां पर स्टूडेंट विजिट करके अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के साथ ही डायरेक्ट लिंक भी एक्टिव कर दी जाएगी.
बता दें कि इससे पहले 3 जुलाई को JEECUP Answer Key 2022 जारी की गई थी. उसके बाद से ही फाइनल आंसर की और पॉलिटेक्निक रिजल्ट का इंतजार है. गौरतलब है कि यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 27 जून से 30 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए यूपी पॉलिटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट के साथ News18 के करियर पेज पर विजिट करते रहें.
आधिकारिक डेट का है इंतजार
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक) या JEECUP रिजल्ट 2022 की घोषणा कब होगी इसको लेकर अभी आधिकारिक डेट का इंतजार है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: आर्मी, दिल्ली पुलिस, डाक समेत इन विभागों में शुरू हैं भर्तियां, देखें टॉप 5 सरकारी नौकरियां
SSC Exam 2022 : दिल्ली पुलिस, CAPF में SI भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन कब होगा जारी ? जानें
खाली रह जाएंगी लगभग 1 लाख सीट
इस साल उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक की 2,41,286 सीटें थीं. इसमें से 2,18,810 सीटों के लिए आवेदन आए थे. हैरान करने वाली बात यह है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से 70 हजार 613 अभ्यर्थी एग्जाम देने नहीं आए. ऐसे में लगभग 1 लाख सीटों के खाली रहने का अनुमान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admission, Education news, Exam result
FIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 15:07 IST