प्रयागराज. UP Rojgar Mela 2022: प्रदेश की योगी सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार रोजगार मेले आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को आईटीआई, कौशल विकास और सेवायोजन विभाग के सामूहिक तत्वावधान में आईटीआई नैनी के प्रांगण में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस वृहद रोजगार मेले में 931 अभ्यर्थियों का विभिन्न निजी कंपनियों में चयन हुआ है.
वृहद रोजगार मेले में ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा.लि. द्वारा 7., रूपन ट्रांसपोर्टेशन प्रा.लि.(रैपीडो) द्वारा 30, कैरियर ब्रीज स्किल साल्यूशन द्वारा 280, एल.आई.सी. आफ इण्डिया द्वारा 17, रिलाइंस निप्पन लाइफ इंशोरेन्स द्वारा 30, डस्की स्टलेन कनसलटेंसी सर्विस प्रा.लि. द्वारा 149, स्पेक्ट्रम टैलेन्ट मैनेजमेंट प्रा.लि. द्वारा 67, डी.एम.डी. इण्डिया लि. द्वारा 53, एक्सजेंट एक्वा प्रा.लि. द्वारा 66, पी.पी.ए.पी. आटो मोटिव लि. द्वारा 47, हर्शन इंजीनियरिंग लि. द्वारा 30, जी.के.एन. ड्राइवर लाइन लि. द्वारा 18, कीवा काइपो इंडस्ट्रीज द्वारा 20 एवं गोल्डेन फार्मा आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा.लि. द्वारा 54 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. रोजगार मेले में लगभग 1500 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया.
रोजगार मेले का उद्घाटन एमएलसी सुरेश चन्द्र त्रिपाठी के प्रतिनिधि अनूप कुमार पाण्डेय ने किया. मेले में आये हुए अभ्यर्थियों की प्री प्लेसमेंट काउंसिलिंग का भी आयोजन किया गया. रोजगार मेले में उप निदेशक सेवायोजन रविशेखर आनन्द, सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना, प्रधानाचार्य आई.टी.आई. एस.के. श्रीवास्तव, जिला सेवायोजन अधिकारी चन्द्रकान्त सिंह, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, लीड बैंक के अधिकारी एवं अन्य समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी लगातार रोजगार मेले आयोजित कर रही है. इसके जरिए युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है. प्रयागराज मंडल की अगर बात करें तो 1 अप्रैल से लेकर अब तक मंडल में 37 रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं. जिनमें 4651 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है. वहीं संगम नगरी प्रयागराज में अब तक 8 रोजगार मेले लगे हैं, जिनमें 2929 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है.
सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना के मुताबिक फतेहपुर जिले में एक अप्रैल से लेकर अब तक 10 रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं. जिनमें 817 बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है. प्रतापगढ़ में 11 रोजगार मेलों के जरिए 579 और कौशांबी में 8 रोजगार मेलों के जरिए 326 बेरोजगारों को रोजगार मिला है.
ये भी पढ़ें-
Indian Army Bharti 2022 : 12वीं पास बनें सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम से ऑफिसर, नोटिफिकेशन जारी
Sarkari Naukri 2022: यहां है 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, जानिए कैसे करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 08:44 IST