हाइलाइट्स
यूपी टीईटी परीक्षा के तैयारी के दौरान मन शांत रखें और सेहत पर ध्यान दें.
प्रतिदिन प्रैक्टिस करें ताकि सभी विषयों पर आपकी पकड़ मजबूत हो सके.
मॉक टेस्ट बनाते चलें ताकि स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार हो सके.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद हर साल शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन किया जाता है. जो उम्मीदवार टीईटी की परीक्षा पास कर लेते हैं वे शिक्षक बनने के लिए योग्य बन जाते हैं. काफी संख्या में छात्रों का सपना होता है कि वो सरकारी शिक्षक बनें और बच्चों को पढ़ाएं लेकिन बता दें कि टीईटी परीक्षा को क्रैक करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यक्ता होती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो टीईटी परीक्षा पास करने में आपकी मदद करत सकते हैं.
उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए आजमाएं ये टिप्स
1. पाठ्यक्रम को समझें: पढ़ाई शुरू करने के पहले सभी उम्मीदवार पहले ठीक से टीईटी के पाठ्यक्रम को समझ लें. ताकि ये समझ सकें कि परीक्षा के अनुसार कौन से विषय ज्यादा महत्तवपूर्ण हैं.
2. टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें: कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा को क्रैक करने में अनुशासन अहम रोल निभाता है. टीईटी की परीक्षा के लिए टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें और उस फॉलो करें. यथार्थवादी लक्ष्य बनाएं और उसे रोजाना और साप्ताहिक तौर पर हासिल करने की कोशिश करें.
3. यूपी टीईटी के किताबों को पढ़ें: उम्मीदवार, यूपी टीईटी की किताबें जरूर पढ़ें. ताकि परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी .
4. नोट्स से करें तैयारी: किसी भी परीक्षा के रिविजन के लिए बेहद जरूरी है नोट्स, क्योंकि एग्जाम की तैयारी करने में नोट्स बेहद काम आते हैं. समय-समय पर आप विषयों का अध्ययन इसके माध्यम से आसानी से कर सकते हैं.
5. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें: पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करके एग्जाम पैटर्न को बेहतर रूप से समझा सकता है इससे यह भी पता चल जाएगा कि आप परीक्षा को लेकर कितने तैयार हैं. साथ में टाइम मैनेजमेंट भी सीख जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Education News: इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग क्या है? यहां देखिए इस कोर्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट की लिस्ट
Company Secretary: करना चाहते हैं कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई तो इन बातों का रखना होगा ध्यान
6. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र: उम्मीदवार बाल विकास और शिक्षाशास्त्र को लेकर ज्यादा पढ़ाई करें. ताकि अवधारणाओं को आसानी से समझ पाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Career, Job and career
FIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 16:03 IST