लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी और लू चल रही है. अप्रैल की शुरुआत में इस गर्मी ने पिछले 25 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले दिनों में सूरज का सितम और बढ़ने वाला है, जहां तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में और इजाफा देखा जाएगा. इस दौरान तेज़ लू भी चल सकती है. मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि गर्मी ने यूपी में पिछले 25 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. वहीं इस हफ्ते तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का और इजाफा हो सकता है, जिससे कि लखनऊ का अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर में घुसने वाला मुर्तजा कर चुका है आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग, जानें सबकुछ
उन्होंने बताया कि इससे पहले मार्च की शुरुआत में पश्चिमी हवाएं आती रही हैं, जिससे गर्मी से राहत मिलती थी. हालांकि इस बार इन हवाओं ने धोखा दे दिया. हालांकि इसके साथ ही वह अनुमान जताते हैं कि आने वाले दिनों में पश्चिमी हवाओं के चलने के बाद ही गर्मी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश नाकाम, हमलावर बोला- कोई मुझे गोली मार दे
लखनऊ में आज दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यनूतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं वाराणसी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, आगरा में अधिकतम 42 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री जबकि प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IMD alert, UP news, UP Weather