UP Weather Update: लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जानिए अपने जिले का हाल

0
91


हाइलाइट्स

यूपी में एक बार फिर मानसून सक्रिय.
यूपी में चार-पांच दिन लगातार बारिश का अलर्ट है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को आसमान में बादलों की लुकाछिपी का सिलसिला जारी रहा, हालांकि, दोपहर के 12 बजे के बाद आसमान में काली घटा छा गई, और तब से अब तक झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश के साथ हवा चलने से राजधानी का मौसम ठंडा हो गया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया, जिसका असर अब दिखने लगा है. मौसम विभाग की चेतावनी है कि, यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश होगी. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ 3 सितंबर तक बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, मॉनसून एक बार फिर सक्रिय है. मौजूदा समय में मॉनसून ट्रफ की स्थिति उत्तर की तरफ है. ऐसे में अगले कई दिन लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने गुरुवार को वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

गाजियाबाद के मुरादनगर में फूड पॉइजनिंग से 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

इसके अलावा अंबेडकर नगर, अमेठी, रायबरेली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फैजाबाद, सुल्तानपुर और इन जिलों से सटे इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं दूसरी ओर राज्य में गंगा, यमुना, चंबल समेत अन्य नदियों में बाढ़ का पानी आने से आस-पास के गांव जलग्रस्त हो गए हैं. बका दें कि राज्य के करीब 22 जिलों में 2.4 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

Tags: Heavy Rainfall, Lucknow news, UP news, UP weather alert, Weather forecast



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here