UPSSSC Health Worker Answer Key: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर भर्ती के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आंसर की में दिए उत्तरों पर अगर कोई आपत्ति है, तो इसके खिलाफ 12 मई तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज कराया जा सकता है.
ध्यान दें कि ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर, अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगइन करना होगा. इसके बाद आंसर की की लिंक पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करना होगा.
बताते चलें कि यूपीएसएसएससी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्य परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की गई थी. जिसके माध्यम से कुल 9212 रिक्त पद भरे जाने हैं. वहीं भर्ती के लिए 30 दिसंबर 2021 को नोटिफिकेशन रिलीज किया गया था.
ये भी पढ़ें-
Govt Jobs 2022 : बिजली कंपनी में 10वीं पास, डिप्लोमा होल्डर, ग्रेजुएट के लिए 1200 से अधिक नौकरियां, नोटिफिकेशन जल्द
Govt Jobs, FCI 2022 : फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 4700 से अधिक नौकरियां, 8वीं, 10वीं पास, ग्रेजुएट के लिए मौका
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job
FIRST PUBLISHED : May 10, 2022, 11:31 IST