Uttarakhand: यात्री ध्यान दें… UP, बिहार, बंगाल जाने वाली ट्रेनें कैंसिल भी प्रभावित भी, यहां देखें डिटेल्स

0
67


हल्द्वानी. 10 सितंबर से लेकर 18 सितंबर के बीच उत्तराखंड से यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल की यात्रा करने वाले रेल यात्री एक बार स्थिति चेक कर लें क्योंकि इस दौरान इन राज्यों के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनें कैंसिल हैं तो वहीं कुछ गाड़ियों का रूट बदला हुआ है. रेलवे से मिल रही सूचना के मुताबिक इन रूटों पर तकनीकी काम चलने के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस दौरान अपनी यात्रा के बारे में आप रेलवे की वेबसाइट, ऐप या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपडेट ले सकते हैं ताकि आप सही समय और दिन देखकर ट्रेन पकड़ने के लिए निकलें.

पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ पीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक रेलवे के हावड़ा ज़ोन में शक्तिगढ़, पालसित और रसूलपुर स्टेशन में थर्ड लाइन की टेस्टिंग का काम चल रहा है. इसी तरह समस्तीपुर ज़ोन में भी मेहसी और चकिया स्टेशन में डबल लाइन की टेस्टिंग का काम जारी है इसलिए इन रूटों की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनमें उत्तराखंड से जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

यात्री ध्यान दें, ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल या प्रभावित

हावड़ा ज़ोन में टेस्टिंग के काम के चलते 12 से 18 सितंबर के बीच काठगोदाम से हावड़ा के लिए चलने वाली 13020 बाघ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. वहीं, हावड़ा से काठगोदाम की तरफ चलने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस 10 से 16 सितंबर के बीच कैंसिल रहेगी.

समस्तीपुर ज़ोन में भी तकनीकी काम के कारण 10 सितंबर को 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज और पिपरा स्टेशन के बीच 150 मिनट यानी ढाई घंटे की देरी से चलेगी. जबकि 12 सितंबर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस अपने तय रूट मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर की जगह मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते जाएगी.

Tags: Indian Railway news, Train Cancel, Up uttarakhand news live



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here