बनारस अपने जायके के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इसी जायके का स्वाद चखने दुनियाभर से लोग यहां आते भी हैं. यहां का बनारसी पान (Banarasi Paan) ही नहीं बल्कि पूड़ी, कचौड़ी, जलेबी,लस्सी,चाट, गोलगप्पा के साथ बाटी चोखा का स्वाद भी बेहद लाजवाब है. अगर वाराणसी घूमने जा रहे हैं तो काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) और कालभैरव (Kaal Bhairav Temple) के दर्शन के बाद बनारस के इन फेमस स्वाद का जायका आप जरूर चखें.