Varanasi News:- बनारस की बेटी का कमाल,बॉटल को ही बना दिया फ्रिज,जानिए कैसे मिनटों में होगा पानी ठंडा

0
148


रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मेक इन इंडिया अभियान से प्रेरित होकर बनारस (Banaras) की बेटी आचंल सिंह ने कमाल की डिवाइस तैयार की है.ये डिवाइस बिना फ्रिज के पानी को ठंडा कर सकती है.खास बात ये है कि ये सोलर वाटर कूलिंग सिस्टम आसानी से किसी भी आम बोतल में लगाया जा सकता है.आचंल ने दावा किया है कि ये सोलर वाटर कूलिंग सिस्टम धूप में भी पानी को ठंडा कर सकता है.

आंचल बैचलर ऑफ एकाउंट एंड फाइनेंस के प्रथम वर्ष की छात्रा हैं.आचंल ने बताया कि ये सोलर वॉटर कूलिंग सिस्टम बिना बिजली के काम करता है और आसानी से बेल्ट के जरिए किसी भी बोतल में फिट हो जाता है.फिर जैसे-जैसे कूलिंग बेल्ट से लगे सोलर को धूप मिलती है.वैसे-वैसे थर्मल कूलिंग बेल्ट पानी को ठंडा करने लगती है.आंचल ने बताया कि धूप जितनी तेज होगी ये कूलिंग सिस्टम पानी को उतना ही जल्दी ठंडा करेगा.

4 हजार रुपये आया है खर्च

आंचल ने बताया कि इस कूलिंग सिस्टम के जरिए 1 से 2 लीटर पानी को करीब 1 घण्टे में ठंडा किया जा सकता है.यदि इस सिस्टम में और सुधार किया जाए तो पानी को और जल्दी ठंडा किया जा सकता है.2 महीने की कड़ी मेहनत के बाद आंचल ने इस डिवाइस को तैयार किया है.जिसे बनाने में करीब 4 हजार रुपये का खर्च आया है.

पिता पेट्रोल पंप पर करते हैं काम
आचंल के पिता महाराष्ट्र के कल्याण में पेट्रोल पंप पर काम करते हैं.इसके अलावा खुद आचंल भी पढाई के साथ एक निजी स्कूल में पार्ट टाइम जॉब करतीं हैं और तीन हजार रुपये महीने कमाती हैं.आचंल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान से प्रेरित होकर इस डिवाइस को बनाया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 13:36 IST



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here