Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने गंगा आरती के आयोजकों को भेजा नोटिस, मचा हंगामा, जानें मामला

0
114


रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. यूपी के वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती (Ganga Aarti) पर इन दिनों हंगामा मचा है. गंगा के उफान के बीच लगातार वाराणसी के गंगा तट पर बदले स्थान पर गंगा आरती हो रही है. कहीं छत तो कहीं सड़क पर इसका नित्य आयोजन किया जा रहा है. इस बीच अब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने घाट पर गंगा आरती करने वाले आयोजकों को नोटिस जारी कर कई सवाल पूछे हैं. इसके बाद से आयोजकों में नाराजगी है और वो इसका विरोध कर रहे हैं.

एसीपी दशाश्वमेध ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती के आयोजकों को नोटिस जारी कर कुल छह सवाल पूछे थे. इसमें आरती की परमिशन से लेकर घाट के मालिकाना हक, आरती में कितने लोगों को शामिल होने की अनुमति और क्या कुछ सुरक्षा की व्यवस्था है जैसे सवाल पूछे थे.

बैठक कर जताई नाराजगी
पुलिस के इस नोटिस के बाद तमाम घाटों पर गंगा आरती करने वाले आयोजकों ने बैठक की और फिर नाराजगी जताई. गंगा सेवा समिति से अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि ये बहुत दुर्भाग्य की बात है. काशी में अब गंगा आरती और दूसरे धार्मिक आयोजनों को लेकर भी प्रशासन हस्तक्षेप कर रहा है. बता दें कि बाढ़ के कारण प्रशासन के सहयोग के घाटों पर भीड़ कम हो इसके लिए गंगा आरती से जुड़े आयोजकों ने आरती के स्वरूप को भी छोटा कर दिया है.

पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात
बैठक के बाद गंगा आरती से जुड़े आयोजकों ने गुरुवार को वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश से मिलकर उन्हें भी इस बात की जानकारी दी और अपना विरोध जताया. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने गंगा आरती से जुड़े आयोजकों को ये आश्वासन दिया कि काशी में सभी धार्मिक आयोजन होंगे और उसमें किसी तरह की कोई बाधा नहीं होगी.

Tags: Varanasi Commissioner, Varanasi Ganga Aarti, Varanasi news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here