नई दिल्ली: भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. इस मौके पर हर साल होने वाली 26 जनवरी की परेड इस बार बेहद खास रही. इस समारोह में पहली बार भारतीय वायुसेना (Indian Air Force), थल सेना और नौसेना के 75 लड़ाकू विमान (Fighter Jets) और हेलिकॉप्टर ने फ्लाईपास्ट (Flypast) किया. आसमान में इन फाइटर जेट के हैरतअंगेज करतबों के जरिए पूरी दुनिया ने हिंदुस्तान की ताकत को देखा.
खास बात यह है कि गणतंत्र दिवस के साथ-साथ देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को लेकर आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना के 75 विमानों ने आकाश में अगल-अलग अंदाज में उड़ान भरी.
इस स्पेशल सेलिब्रेशन के लिए अगल-अलग फॉर्मेशन में स्पेशल फ्लाईपास्ट का आयोजन किया गया. इन फॉर्मेशन के जरिए 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. पाकिस्तान के साथ हुए इस युद्ध के दौरान तंगैल और मेघना ऑपरेशन बेहद चर्चा में रहे थे और आज इस खास मौके पर वायुसेना के फाइटर जेट्स ने आकाश में तंगैल और मेघना फॉर्मेशन बनाए.
वहीं अन्य फॉर्मेशन में Mi–17 ने ध्वज फॉर्मेशन, 4 एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ने रुद्र फॉर्मेशन और 5 अन्य एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ने राहत फॉर्मेशन बनाए.
#WATCH The cockpit view of the Rudra formation led by Col Sudipto Chaki of 301 Army Aviation Special Operations Sqn with National Flag comprising two Dhruv helicopters and two ALH Rudra Helicopters#RepublicDayParade
(Video source: Ministry of Defence) pic.twitter.com/2Hac9YbPqb
— ANI (@ANI) January 26, 2022
ये विमान रहे फ्लाईपास्ट का हिस्सा
Mi-17, ALH, CH-47, Mi-171V, Mi-35, AH-64, DAKOTA, DO-228, C-130,
AEW&C, SU-30, MiG-29, RAFALE, JAGUAR, P-81, MiG-29K
PICS: 13 बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर ‘विराट’ रिटायर, मिलिए राष्ट्रपति के इस खास अंगरक्षक से
इस वीडियो में देखें 17 जगुआर विमानों ने अमृत फॉर्मेशन बनाया जो कि आसमान में 75 की आकृति बनाते हैं.
#WATCH Amrit formation comprising 17 Jaguar aircraft make a figure of 75 on #RepublicDay
(Source: Ministry of Defence) pic.twitter.com/caNQTnNHoK
— ANI (@ANI) January 26, 2022
इसके अलावा देशवासियों ने बाज फॉर्मेशन भी देखा, जिसमें एक राफेल, 2 जगुआर, 2 MiG-29 UPG और 2 सुखोई विमानों ने करतब दिखाए.
#WATCH Cockpit view of ‘Baaz’ formation comprising one Rafale, two Jaguar, two MiG-29 UPG, two Su-30 MI aircraft in seven aircraft ‘Arrowhead’ formation flying at 300m AOL#RepublicDayParade
(Source: Ministry of Defence) pic.twitter.com/1qNvM4Gpnw
— ANI (@ANI) January 26, 2022
इस साल गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाली परेड में पहली बार फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर समेत 75 विमान शामिल हुए और इन विमानों ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाकर आकाश में करतब दिखाए. राजपथ पर मौजूद दर्शकों के साथ-साथ हर देशवासी के लिए यह बेहद खास अनुभव रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 26 January Parade, Rafale aircraft, Republic Day Celebration